Aba News

गिरिडीह अपराजिता विंग का कराटे प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन, परेशानी से निपटने का बेटियों ने दिखाया हुनर

गिरिडीह : गिरिडीह की महिला संस्था अपराजिता विंग का कराटे प्रशिक्षण रविवार की शाम को हुआ। तीस दिवसीय ट्रेनिंग के समापन के क्रम में कराटे का प्रशिक्षण ले रही कई युवतियों ने मौके पर अपने अनुभव महिला संस्था अपराजिता की सदस्यों के साथ समापन समारोह के अतिथियों के बीच साझा कि। इस दौरान टाइगर कराटे क्लब के ट्रेनर करण कुमार और मोहम्मद अली ने प्रशिक्षण में शामिल बच्चियों का डेमो क्लास लिया, और परेशानी आने पर उसे निपटना कैसे है। इसे बताया भी। और कहा की हर हाल में बेखौफ हो कर अपने सीखे हुए कराटे का हुनर दिखाएं। कई युवतियों इस दौरान अपने कला का प्रदर्शन भी की। इधर समापन समारोह में बचिय्यो के बीच येलो बेल्ट के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जबकि समापन समारोह में युवा मंच के राहुल केडिया, नीलकमल भरतिया के साथ अपराजिता विंग की आर्या भरतिया, रक्षा खंडेलवाल, प्रीति सिरोहिवाला, ज्योति भूदोलिया, खुशबू केडिया, वंदना मोदी ने खास भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें