Aba News

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मईया सम्मान योजना को लेकर की गई समीक्षा बैठक

गिरिडीह : डीसी ऑफिस सभागार में शनिवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में मईया सम्मान योजना को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, संबंधित प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, सेविका, सहायिका समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों से झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की तथा जरूरी दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उपायुक्त ने स्वीकृति हेतु लंबित आवेदनों के निष्पादन को लेकर उचित निर्देश दिए। साथ ही प्रखण्ड स्तर पर बैठक आयोजित कर पोर्टल पर ऑनलाइन किए गए आवेदनों का हार्ड कॉपी प्राप्त करना सुनिश्चित करने को कहा। तत्पश्चात आवेदन प्रपत्रों को नियमानुसार जाँच/सत्यापित करते हुए एक सप्ताह के अन्दर योग्य लाभुकों को ऑनलाइन स्वीकृति प्रदान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें