25 साल से काम कर रहे मजदूर की गिरिडीह के शिवम स्टील फैक्ट्री में ड्यूटी के क्रम में हुआ मौत, परिजन और ग्रामीण मुआवजा के मांग को लेकर बैठे धरने पर
गिरिडीह : गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के औद्योगिक क्षेत्र जामबाद में शिवम स्टील फैक्ट्री समूह के फर्निश यूनिट में ड्यूटी के क्रम में फैक्ट्री के दशक पुराने मजदूर 60 वर्सिय गजाधर साहू कि मौत हो गई। मृतक गजाधर साहू जामबाद गांव का ही रहने वाला था। और जब से इस इलाके में शिवम स्टील फैक्ट्री समूह की स्थापना हुए था। तब से मृतक इसी फैक्ट्री में काम करता था। शुक्रवार की शाम जब मृतक ड्यूटी पर था। तो इसी दौरान फर्निश यूनिट में काम के दौरान किसी ऊंचे स्थान से नीचे गिर पड़ा। लेकिन मृतक के बेटे संतोष साहू और विक्की साहू का आरोप है कि उसके पिता को इलाज के कराने के बजाय फैक्ट्री मालिक ने उसे उनके घर पहुंचा दिया। जब घर पर पिता का शव देखा तो तीनो बेटे आपा खो बैठे। और स्थानीय ग्रामीण को घटना की जानकारी दिया। फिर क्या था ग्रामीण कि भीड़ फैक्ट्री के बाहर जुट गई। और परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर फैक्ट्री गेट के बाहर धरना पर बैठ गए। फिलहाल अब भी परिजनों के साथ ग्रामीण धरना पर बैठे थे। और मुफ्फसिल थाना के एसआई सुबोध दास समेत पुलिस जवानों कि टीम सुरक्षा को लेकर तैनात रही। जबकि परिजन और ग्रामीण ठंड में फैक्ट्री गेट के बाहर ही मौजूद थे



