Aba News

डीएफओ से मिलकर डोमापहाड़ी के दलित परिवारों के लिए रास्ता छोड़ने की मांग ,फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में दिया गया ज्ञापन

गिरिडीह : पूर्वजों से जिस रास्ते का इस्तेमाल बेंगाबाद प्रखंड के डोमापहाड़ी के दलित (रजक) परिवार आवागमन के रूप में करते आ रहे हैं, उस पर वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण के लिए पिट खुदाई की जा रही है, इससे उस रास्ते आने-जाने वालों की मुसीबत बढ़ जाएगी। इसलिए दलित परिवारों के आवागमन हेतु रास्ते की जमीन पर तत्काल पिट खुदाई रोककर वन विभाग को उक्त रास्ते की भूमि का सामुदायिक पट्टा निर्गत करना चाहिए।

उक्त बातें आज फॉरवर्ड ब्लॉक नेता राजेश यादव ने डोमापहाड़ी के लोगों के साथ गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी से मुलाकात कर उन्हें मामले से संबंधित एक ज्ञापन सौंपने के बाद कही। श्री यादव के साथ अगुवाई करने वालों में सोनबाद पंचायत के पूर्व मुखिया संजय यादव, मुखिया प्रतिनिधि चंद्रकांत मंडल, पंसस प्रतिनिधि अजीत सिंह, पार्टी नेता शंभू तुरी आदि थे। श्री यादव ने कहा कि, डीएफओ ने ज्ञापन में दिए गए बिंदुओं को गंभीरता से सुनने के बाद इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने और कोई सकारात्मक हल निकालने का आश्वासन दिया।

वहीं, मौजूद ग्रामीणों ने भी अपनी परेशानी बताई और रास्ते की जमीन छोड़कर पिट खुदाई का आग्रह किया। शीघ्र ही इसे लेकर जिले के डीसी को भी एक ज्ञापन देने का निर्णय लिया गया, ताकि इसका हल निकले।

मौके पर उक्त के अलावा डोमापहाड़ी के वार्ड सदस्य अजय वर्मा सहित गोपाल वर्मा, नंदलाल रजक, महावीर रजक, पतलू रजक, अजय रजक, निवासी गोपाल वर्मा, अरुण वर्मा, कनिष रजक, दीपक रजक, बद्री रजक, नयूम अंसारी, रूबी देवी, सुजाता देवी, भगवतिया देवी, सुगिया देवी, रिंकी देवी, ललिता देवी, शांति देवी, नेहा कुमारी, पम्मी देवी, चमेली देवी, मुनकी देवी, कुंती देवी, कौशल्या देवी, उर्मिला देवी, सुहागित देवी, आरती देवी एवं कई अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें