बाबा साहेब आंबेडकर की 68वी परिनिर्माण दिवस पर गांवा प्रखण्ड स्थित बाबा साहेब डॉ भीम राव अम्बेडकर की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर लोगों ने दीप प्रज्वलित किए एवं दो मिनट का मौन धारण कर श्रंद्धाजलि दी।
इसका नेतृत्व कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष सह अखिल भारतीय पासी समाज प्रखण्ड अध्यक्ष रणधीर चौधरी के नेतृत्व में किया गया इस अवसर पर मुख्यरूप से कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष दिलीप तुरी अखिल भारतीय पासी समाज के जिला अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ,गावां 02 के जिला परिषद सदस्य पवन कुमार चौधरी अनुसूचित जाति के पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार चौधरी,शेरूआ पंचायत के मुखिया गुरुसहाय रविदास पटना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र रविदास,आदि ने विचार व्यक्त किए । लोगों ने बाबा साहब के बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर राजेश तूरी , रवि चौधरी ,दिलीप तूरी, श्रीकांत चौधरी , राजकुमार चौधरी,पिंटू चौधरी , उपेन्द्र तूरी संजय राजवंशी ,राहुल चौधरी समेत सैकड़ों लोगों उपस्थित हुए ।



