गिरिडीह : यूपीएससी परीक्षा में सफल सूरज कुमार को उनके पैतृक घर गादी जाकर बुधवार को जन संगठन जनता की आवाज ने सम्मानित किया।संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने सूरज कुमार की शानदार सफलता पर शुभकामनाएं दी।संगठन की ओर से सूरज से आग्रह किया गया कि गांवों के युवाओं के प्रेरणाश्रोत बनें और गांवों में खराब होते माहौल में बिगड़ते युवाओं को सही राह दिखलाएं।सूरज कुमार ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि क्षेत्र से जुड़े रहें और युवाओं को प्रेरित करें।कहा युवा व्यसन से दूर रहें।जिस क्षेत्र में उनकी रुचि हो उसमें मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी।उन्होंने कहा जहां भी रहेंगे जिस पद पर रहेंगे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करेंगे। कहा कि छुट्टियां वे गांव में मनाएंगे। यहां की मिट्टी की सोंधी ख़ुशबू से सदैव वे जुड़े रहेंगे।
जन संगठन जनता की आवाज के सुधीर द्विवेदी,बद्री यादव,बिरेंद्र गुप्ता,सीताराम मंडल,निगम कुमार,सूरज कुमार साव,प्रेम कुमार ने विघ्न विनाशक गणेश जी की प्रतिमा एवं बुके देकर सम्मानित किया।साथ में स्थानीय मुखिया विकास मंडल,सूरज के पिता नारायण मंडल,समाजसेवी सुरेश मंडल,गोविंद मंडल, खागो मंडल सहित कई लोग थे।



