कपिलो मुखिया ने ग्रामीणों को शपथ दिलाकर बाल–विवाह रोकने के लिए किया प्रेरित
गिरिडीह : बढ़ते ठंड को देखते हुवे राज्य सरकार ने बाल विकास परियोजना के तहत सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्वेटर उपलब्ध करा दिया जिसके तहत बुधवार को बिरनी प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र चानो–01 एवं आंगनबाड़ी केंद्र पंदनाकला में स्थानीय वार्ड सदस्य एवं कपिलो मुखिया मुकेश यादव के द्वारा सेविका-सहायिका सहित बच्चों के अभिभावकों के उपस्थिति में प्यारे–प्यारे बच्चों को सरकारी स्वेटर वितरण किया गया ताकि ठंड में बच्चों को कोई परेशानी का सामना नही करना पड़े वही उपस्थित अभिभावकों के साथ बाल–विवाह रोकथाम के लिए शपथ दिलाया गया। घर–घर में शिक्षा का दीप जलाना है, बाल–विवाह बंद कराना है।



