Aba News

गावां के जंगलों में धड़ल्ले से किया जा रहा है वन वृक्षों की कटाई, जंगलों में संचालित अवैध शराब भट्ठियां एवं ईंट भट्टा में हो रहा प्रयोग

गिरिडीह : गिरिडीह जिले के गावां वन प्रक्षेत्र के गढ़ीसांख के जंगलों में इन दिनों धड़ल्ले से वन वृक्षों की कटाई किया जा रहा है, जिस कारण जंगलों का अस्तित्व पर भी सवाल उठने शुरू हो गए है। इतना ही नहीं इन वनवृक्षों की कटाई कर न सिर्फ इसे गढ़ीसांख, मचनियां, लारपनिया आदि जंगलों के बीचों बीच संचालित अवैध शराब भट्ठियां में झोंका जाता है बल्कि इसका प्रयोग कई ईट भट्टों में ईट को पकाने के लिए भी किया जाता है। और हैरानी की बात तो यह है कि वन विभाग सिर्फ वन वृक्ष को लगाने और उसे बचाने की बात करती है, जबकि वास्तविकता में इसके उलट बड़ी तेजी से जंगल नष्ट हो रहे हैं।

वहीं इस संबंध में जब गिरिडीह डीएफओ मनीष तिवारी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि लकड़ियों की कटाई की जानकारी उन्हें भी मिली है। उन्होंने इसके लिए एक टीम गठन कर छापेमारी करने और इस पर रोक लगाने की बात कहा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी वन विभाग की टीम द्वारा लकड़ियों को ले जाते हुए एक ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है। साथ ही उन्होंने आम लोगों से भी वन की कटाई नहीं करने और इसे रोकने का भी निवेदन किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें