गिरिडीह : निमियाघाट थाना पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-19 पर मंगलवार को चरकी टोंगरी ग्राम निकट जीवित मछलियों से लदा एक भारी माल वाहक वाहन ट्रक संख्या (डब्ल्यूबी 19के 7783 को पकड़ा गया। बताया जाता है कि स्थानीय लोगों ने संदेह के आधार पर निमियाघाट थाना क्षेत्र के खैराटुंडा ओवरब्रिज पुल के पास एनएच-19 पर मछली गाड़ी को पकड़ा और इसकी सूचना थाना प्रभारी को दी।बताया जाता है कि ट्रक में भारत सरकार द्वारा प्रतिबंधित मांगुर मछली लोड है।वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि निमियाघाट के एक दो व्यक्ति द्वारा फर्जी बिल्टी जारी कर प्रतिबंधित मांगुर मछलियों का परिवहन इस क्षेत्र से होकर कराया जाता है।ग्रामीणों का मांग है कि इस अवैध कारोबार पर रोक लगे।वहीं निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि मछलियां एक ट्रक में ले जाई जा रही थी जिसे जांच हेतु रोका गया है साथ ही 3 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।बताया कि मत्स्य विभाग को सूचना दे दी गई है।गौरतलब हो कि एनएच-19 के रास्ते प्रतिदिन बंगाल से बिहार की ओर प्रतिबंधित मांगुर मछली लदे दर्जनों ट्रकों का परिवहन किया जाता है



