गिरिडीह : पचम्बा थाना क्षेत्र के पिंडाटांड मे ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट मे आने से करीब दो सौ बिंडा धान जलकर खाक हो गया. बताया गया की योगेश वर्मा के द्वारा धान का बिंडा ट्रैक्टर मे लोड कर के घर आ रहा था इसी दौरान ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट मे आने से धान का बिंडा पूरी तरह जलकर खाक हो गया, इस घटना मे करीब 10 हजार का नुकसान हुआ है वहीँ आसपास के किसान ने बताया की धान के बिंडा के साथ – साथ अगर सही समय पर आग पर काबू नही पाया जाता तो ट्रेक्टर भी जलकर खाक हो जाता | वंही किसान ने कहा इस तरह की घटना को रोकने के लिए विजली विभाग को तार थोड़ा ऊपर लगाना चाहिए, जिससे इस तरह की घटना दोबारा ना घट सके |



