गिरिडीह जिले के गांवॉ प्रखंड में बने सभी जल मीनार सिर्फ शोभा की वस्तु बनाकर रख दिया गया है। मामला गांवॉ प्रखंड के सेरूआ पंचायत का है जहां लोहार डीह चेरवा में हर घर नल जल योजना अंतर्गत जल मीनार सिर्फ शोभा की वस्तु बनाकर छोड़ दिया गया है ,पानी का कनेक्शन लगभग घरों में दे दिया गया लेकिन पानी एक दिन भी नहीं दिया जा रहा है वज़ह बोरिंग में पानी नहीं है हालांकि सूखे बोरिंग में ही मोटर डाल कर योजना को खानापूर्ति के नाम पर चालू कर दिया गया है। ये सरकारी योजनाओं में एक बड़े भ्रस्टाचार को उजागर कर रहीं है और पूछताछ करने पर टाल-मटोल कर सभी अपना पल्ला झाड़ लेते हैं।



