गिरिडीह में सड़क हादसों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है। और चिंताजनक स्थिति यही है कि हर दूसरे तीसरे दिन एक मौत भी हो रहा है। रविवार को ही जिले के बेंगाबाद थाना इलाके के पेसराट में स्कार्पियो ने एक स्कूटी को टक्कर मारा। जिसमे एक नो साल के शाहिद अंसारी की मौत हो गई। जबकि उसके नाना नानी गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जानकारी के अनुसार एक स्कूटी में मृतक शाहिद अपने नाना नानी के साथ जा रहा था। इसी दौरान पेसराटांड में पीछे से तेज गति से स्कार्पियो आ रहा था। इसी स्कार्पियो ने स्कूटी को पीछे से टक्कर मारा। जिसमे नो साल के बच्चे की मौत हुई। मृतक और उसके नाना नानी इसी थाना इलाके के चिकमाडिह गांव के रहने वाले थें। घटना के बाद स्कार्पियो को तो ग्रामीण के सहयोग से जब्त कर लिया गया। लेकिन चालक फरार होने में सफल रहा।



