गिरिडीह : इनर व्हील क्लब गिरिडीह की ओर से रविवार को सहयोग हॉस्पिटल में ‘ऑरेंज द वर्ल्ड ‘ के तहत एक जागरूकता कार्यक्रम किया गया।बताया गया कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर महिला हिंसा के विरुद्ध 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलाए जाने वाले मुहिम ‘ऑरेंज द वर्ल्ड ‘ कार्यक्रम के तहत यह आयोजन हुआ।
कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय इनर व्हील की पूर्व सम्पादिका प्रभा रघुनन्दन ने जानकारी दी कि इनर व्हील क्लब 25 नवम्बर से ही गिरिडीह शहर में कई सार्वजनिक स्थानों में महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। वहीं कई जगहों पर बड़े बड़े बैनर भी लगवाए गए हैं। डॉक्टर शीला वर्मा ने कहा कि एक महिला को अपने आप को इतना सशक्त बनना चाहिए कि ,जिस प्रकार बिजली के तार को छूने से लोग डरते हैं। उसी प्रकार लोग एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने से डरें। कार्यक्रम में डॉक्टर रूपाश्री खैतान ,पास्ट इंटरनेशनल एडिटर प्रभा रघुनन्दन, डिस्ट्रिक्ट वाईस चेयरमैन रश्मि गुप्ता ,पास्ट प्रेसिडेंट रेखा तर्वे एवम क्लब सदस्या साध्वी सिंह आदि उपस्थित थी।



