गिरिडीह : गिरिडीह के बेंगाबद थाना इलाके के बेंगाबाद मधुपुर नेशनल हाइवे 114 में बिशनपुर के समीप 70 वर्षीय वृद्ध फागू मंडल को एक ट्रक धक्का मरकर फरार हो गया। ट्रक के टक्कर से मौके पर ही फागू मंडल कि मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर दिया। इस दौरान थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह भी घटनास्थल पहुंचे, और पूरे मामले की जानकारी ली। किसी तरह ग्रामीण से आरजू अपील कर रोड जाम को हटाया। तो मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के अनुसार अज्ञात ट्रक मधुपुर से बेंगाबाद कि और आ रहा था। जबकि बिशनपुर निवासी मृतक फागू मंडल अपने पुराने घर से नए घर जा रहा था। और सड़क किनारे चल रहा था। इसी दौरान मधुपुर से आ रहे तेज गति से ट्रक का संतुलन बिगड़ा, और फागू मंडल को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलने के बाद परिजनों में भी कोहराम मच गया। किसी तरह थाना प्रभारी ने पांच हजार की आर्थिक सहायता दिलाकर रोड जाम को हटाया।



