गिरिडीह : गिरिडीह मुफ़सिल थाना क्षेत्र के पपरवाटांड में दो देशी पिस्तौल के साथ कुछ जिन्दा कारतूस मुफ्फसिल थाना पुलिस ने शनिवार को बरामद किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इसी इलाके के एक अशोक दास को भी पूछताछ में हिरासत में लिया है।
दोनो देशी पिस्तौल जहा इसी अशोक दास के एक दुकान के बगल में एक बोरे में बंद मिला। तो जिन्दा कारतूस चंद फासले पर ईंट के ढेर में खोसा हुआ मिला। फिलहाल, अशोक दास से पुलिस पूछताछ कर रही है। तो दूसरी तरफ थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने भी कहा कि मामले में पूछताछ किया जा रहा है। अब जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगी, कही अशोक दास को फंसाने के मकसद से दोनो देशी पिस्तौल और जिन्दा कारतूस तो नहीं रखा गया। इधर इलाके के मुखिया शिवनाथ साहू ने अशोक दास को लेकर कहा की वो एक प्राइवेट टीचर के साथ शादी में कैटरिंग का भी काम करता है। ऐसे में उसके दुकान के समीप पिस्तौल मिलने का मतलब है उसे फसाया जा रहा है।



