गिरिडीह : सीसीएल के गिरिडीह एरिया के गेस्ट हाउस में द्विपक्षीय सुरक्षा समिति 2024 की बैठक महाप्रबंधक बी चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें गिरिडीह एरिया के प्रबंधन और ट्रेड यूनियन प्रतिनिधियों के बीच खदानों की सुरक्षा और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गई।बैठक में सुरक्षा मानकों का कठोरता से पालन करवाना परिचालन इकाइयों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और व्यावसायिक सुरक्षा के शून्य नुकसान स्तर को प्राप्त करने के लिए विभिन्न उपायों पर भी चर्चा की गई।इस बाबत महाप्रबंधक बसाब चौधरी ने बताया कि सीसीएल व आउटसोर्सिंग में कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना था कर्मियों ट्रेनिंग पर चर्चा की गई वही बताया गया सावधानी ही पहली सुरक्षा है वही परियोजना पदाधिकारी जीएस मीणा ने बताया कि माइंस में लाइटिंग ,सुरक्षा घेरा के साथ सभी जरूरी मापदंडों पर खरा उतरने को लेकर गहन चर्चा की गई है. मौके पर यूनियन के प्रतिनिधि के साथ सीसीएल के एलबी सिंह ,राजीब पटेल,प्रशांत सिंह,गौरव कुमार ,आरपी यादव के साथ सभी विभागो के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे .



