Aba News

गिरिडीह के निमियाघाट थाने को देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चुना गया है

गिरिडीह: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में गिरिडीह के निमियाघाट थाना का चयन किया गया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निमियाघाट को वर्ष 2024 के तीन सर्वश्रेष्ठ थानों में चुना है. 29 नवंबर को इस थाने के तत्कालीन एसएचओ राणा जंग बहादुर को ओडिशा के भुवनेश्वर में सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए सब इंस्पेक्टर राणा जंग बहादुर भुवनेश्वर पहुंच चुके हैं और कार्यक्रम से पहले यहां रिहर्सल भी कर चुके हैं.

यहां बताया गया कि गृह मंत्रालय की टीम हर साल देश भर के विभिन्न जिलों के विभिन्न थानों का निरीक्षण करती है. निरीक्षण के दौरान यह देखा जाता है कि पुलिस आम लोगों के साथ कैसा व्यवहार करती है, थाना परिसर की साफ-सफाई कैसी है, थाने में आने वाले आगंतुकों के बैठने की क्या व्यवस्था है.

 

इसके अलावा गिरफ्तार होने वाले आरोपियों के लिए लॉकअप कैसा बनाया गया है, कार्यरत पुलिस कर्मियों के फिट रहने के लिए किस तरह की व्यवस्था की गई है, आगंतुकों के लिए पेयजल की व्यवस्था है या नहीं, शौचालय की व्यवस्था है या नहीं, दिव्यांगों के लिए किस तरह की व्यवस्था है, अनुसंधान करने वाले पदाधिकारियों के लिए अलग से कक्ष, सीसीटीवी, फायर सेफ्टी की क्या व्यवस्था की गई है. इसका निरीक्षण करने के बाद टीम द्वारा थाने को अंक दिए जाते हैं जिसके बाद सर्वश्रेष्ठ थाने का चयन किया जाता है. केंद्रीय गृह मंत्रालय की टीम ने जब निमियाघाट थाने का निरीक्षण किया तो यहां ऐसी सारी व्यवस्थाएं पाई गईं.

इस थाना के वर्तमान के प्रभारी सुमन कुमार बताते हैं कि यहां पर आने वाले हरेक फरियादी से मधुर व्यवहार किया जाता है. महिला फरियादियों के लिए महिला पदाधिकारी यहां हर वक्त तैनात रहती हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें