Aba News

जैन मध्य विद्यालय इसरी बाजार के 6 विद्यार्थी मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 में सफल हुए

गिरिडीह डुमरी :झारखंड अधिविध परिषद द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री मेघा छात्रवृत्ति परीक्षा में पारसनाथ दिगंबर जैन मध्य विद्यालय,इसरी बाजार के 06 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।गत वर्ष भी विद्यालय के 5 छात्र-छात्रा सफल रहे थे।इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार जैन ने गुरुवार को बताया कि 2023-24 सत्र में कक्षा आठवीं में अध्यनरत सत्यम कुमार बरनवाल,शिवम कुमार,शंकर साव,नवीन कुमार सुधांशु कुमार चौधरी एवं प्रिंस शर्मा ने वर्ष 2024 में प्रखंड स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।डुमरी प्रखंड से 18 छात्र-छात्राएं सफल रहे हैं जिसमें सर्वाधिक 6 छात्र इस विद्यालय के हैं।छात्र सत्यम कुमार बरनवाल ने राज्य स्तरीय टॉप 10 में अपना स्थान बनाया है।प्रखंड स्तर पर सत्यम कुमार बरनवाल ने प्रथम शिवम कुमार ने द्वितीय एवं शंकर साव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।सफल सभी छात्रों को प्रतिवर्ष 12000 की राशि अगले 4 वर्षों तक राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। प्रधानाध्यापक ने कहा कि शिक्षकों की प्रेरणा एवं उनका अथक प्रयास विद्यार्थियों की सफलता का मार्ग प्रशस्त कर रहा है।विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव अशोक कुमार जैन (अधिवक्ता) शिक्षक नेम कुमार जैन,अंकित जैन,अशोक कुमार सिन्हा,राजेश ठाकुर,जितेन्द्र प्रसाद,महेश साव,शक्ति प्रसाद महतो,महेश कुमार,विनोद कुमार शिक्षिका निकी कुमारी,ममता कुमारी,मनोरमा कुमारी ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें