गिरिडीह : डुमरी थाना क्षेत्र स्थित उत्तराखंड क्षेत्र के कई सार्वजनिक स्थानों पर बुधवार की रात नक्सलियों ने हस्त लिखित पोस्टर चिपकाया है। नक्सलियों ने पोस्टर के माध्यम से 2 से 8 दिसंबर तक पीएलजीए की 24 वीं वर्षगांठ को सफल बनाने की अपील की है। नक्सलियों ने क्षेत्र के गुरहा मोड़ सहित अन्य स्थानों में पुलिया,सड़क के किनारे लगे किमी बोर्ड,शिलापट आदि पर पोस्टर चिपकाया है।भाकपा माओवादी निवेदित इन हस्त लिखित पोस्टरों में 2 दिसंबर से 8 दिसंबर 2024 तक पीएलजीए की 24 वीं वर्षगांठ को पूरे क्रांतिकारी जोश व हर्षोल्लास के साथ मनाएं और सफल करें,जन मुक्ति छापामार सेना जिंदाबाद,भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी जिंदाबाद आदि नारे लिखे हुए हैं।



