गिरिडीह, बेंगाबाद : मछली मारने के क्रम में पुलिया ध्वस्त हो जाने से एक युवक की दबकर मौत हो गई। घटना गुरुवार की है। बताया जाता है कि बेंगाबाद हरिजन टोला निवासी गोकुल गोस्वामी के 28 वर्षीय पुत्र करन कुमार गोस्वामी गुरुवार को अपने घर से मछली मारने के लिए निकला था घर से महज कुछ ही दूरी पर एक पुलिया के अंदर डोभा में मछली मार रहा था ।एकाएक पुलिया ध्वस्त हो गया। जिससे युवक पुलिया के नीचे दब गया और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।हालांकि घटना होते ही आसपास के लोग दौड़कर आए काफी मशक्कत के बावजूद उन्हें पुलिया से निकाला गया आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेंगाबाद ले गया जहां चिकित्सक ने इलाज के पूर्व ही मृत घोषित कर दी।
इधर इस घटना की खबर सुनते ही परिजनों में चीत्कार मच गया वहीं इसकी जानकारी बेंगाबाद पुलिस को मिली जानकारी मिलते ही पुलिस सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह भेज ही रहा था कि इस पर मृतक के परिजनों ने अंत्यपरीक्षण कराने से इनकार किया ।बताया जाता है की मृतक युवक अपने पीछे अपनी पत्नी व 6 वर्षीय बच्चा छोड़ गया है। युवक के भरोसे ही उनके घर परिवार का भरण पोषण चलता था। अपने मां पिता का इकलौता पुत्र था। इधर इस आकस्मिक घटना से पूरे बेंगाबाद हरिजन टोला में मातम छा गया है



