गिरिडीह : लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा गुरुवार को सुभाष पब्लिक स्कूल में पीस पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। इस प्रतियोगिता में शहरी क्षेत्र के स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहित होकर हिस्सा लिया। सुभाष पब्लिक स्कूल के अलावा किरण पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल ,डी ए भी पब्लिक स्कूल सीसीएल और गुरु नानक पब्लिक स्कूल गिरिडीह के बच्चे एवं बच्चिया शामिल हुए। पांचो विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चार्ट पेपर के माध्यम से चित्रांकन के माध्यम से अपने अपने कला दिखाने का भरपूर प्रयास किए ।
पांचो विद्यालय के शिक्षक भी बच्चों के साथ भागीदारी निभाई उन लोगों का भी काफी सराहनीय भूमिका रही बच्चों को दिशा निर्देश देने का काम किया। क्लब के अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ,निदेशक लायन संजय कुमार सिंह, रीजन चेयरपर्सन लायन परमजीत सिंह छाबड़ा, जिला चेयरपर्सन लायन राजेश गुप्ता ,लायन मसरूर आलम सिद्दीकी ,लायन अरुण साव के द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशाति पत्र एवं मेमेंटो देकर सम्मानित करने का कार्य किया गया तथा सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया गया।



