Aba News

रोटरी गिरिडीह, श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट एवं इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य सेमिनार जागरूकता का किया गया आयोजन

गिरिडीह :  गुरुवार को रोटरी गिरिडीह,श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट एवं इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन श्री श्याम सेवा समिति सभागार में किया गया।

इसमें जमशेदपुर से आईं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोटेरियन प्रीति सैनी एवं रोटेरियन गुरप्रीत कौर भाटिया ने शहर के कार्मेल स्कूल,सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,स्कॉलर बीएड कॉलेज,सुभाष इंटिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं मोंगिया स्कूल से आए 400 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी जानकारी दी।

आज के समय में स्कूली बच्चों को कई कारणों से मानसिक तनाव गुजरना पड़ रहा है,जिसके कारण उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है,कभी कभी बच्चे मानसिक तनाव के कारण कुछ गलत कदम भी उठा  लेते हैं,इन सबसे बाहर निकलने के लिए कई उपाय एवं जानकारी उनके द्वारा दिए गए।

इस संबंध में बच्चों के बीच परिचर्चा की गई एवं उनके प्रश्नों का जवाब उन्होंने दिया।

इस सेमिनार के मुख्य अतिथि निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगड़िया,विशिष्ट अतिथि राजेंद्र बगड़िया,गुणवंत सिंह मोंगिया,रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला,श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्खी प्रसाद ग़ौरीसरिया, इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन की अध्यक्ष सोनाली तर्वे,सेमिनार संयोजक मनीष तर्वे,विकास बगड़िया,विजय सिंह,पवन चूड़ीवाला,अमित गुप्ता,विकास बसईवाला,अभिषेक जैन,तरणजीत सिंह,संजय शर्मा,मनीष बर्नवाल,आशीष तर्वे,प्रभाष कुमार दत्ता, प्रशांत बगडिया, सुमित बगड़िया,राखी झुनझुनवाला,कविता राजगढ़िया,रंजना बगेड़िया,मोना चूड़ीवाला,श्वेता बगड़िया,संगीता बसईवाला, कृति गुप्ता,स्मिता बर्नवाल सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।,श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट एवं इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन के संयुक्त तत्वाधान में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन श्री श्याम सेवा समिति सभागार में किया गया।

इसमें जमशेदपुर से आईं मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ रोटेरियन प्रीति सैनी एवं रोटेरियन गुरप्रीत कौर भाटिया ने शहर के कार्मेल स्कूल,सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल,स्कॉलर बीएड कॉलेज,सुभाष इंटिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी,जीडी बगेड़िया टीचर ट्रेनिंग कॉलेज एवं मोंगिया स्कूल से आए 400 छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित जरूरी जानकारी दी।

आज के समय में स्कूली बच्चों को कई कारणों से मानसिक तनाव से गुजरना पड़ रहा है,जिसके कारण उनके शिक्षा एवं स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है,कभी कभी बच्चे मानसिक तनाव के कारण कुछ गलत कदम भी उठा  लेते हैं,इन सबसे बाहर निकलने के लिए कई उपाय एवं जानकारी उनके द्वारा दिए गए।

इस संबंध में बच्चों के बीच परिचर्चा की गई एवं उनके प्रश्नों का जवाब उन्होंने दिया।

इस सेमिनार के मुख्य अतिथि निवर्तमान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शिव प्रकाश बगड़िया,विशिष्ट अतिथि राजेंद्र बगड़िया,गुणवंत सिंह मोंगिया,रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष रवि चूड़ीवाला,श्याम सेवा समिति ट्रस्ट के अध्यक्ष लक्खी प्रसाद ग़ौरीसरिया, इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह सनसाईन की अध्यक्ष सोनाली तर्वे,सेमिनार संयोजक मनीष तर्वे,विकास बगड़िया,विजय सिंह,पवन चूड़ीवाला,अमित गुप्ता,विकास बसईवाला,अभिषेक जैन,तरणजीत सिंह,संजय शर्मा,मनीष बर्नवाल,आशीष तर्वे,प्रभाष कुमार दत्ता, प्रशांत बगडिया, सुमित बगड़िया,राखी झुनझुनवाला,कविता राजगढ़िया,रंजना बगेड़िया,मोना चूड़ीवाला,श्वेता बगड़िया,संगीता बसईवाला, कृति गुप्ता,स्मिता बर्नवाल सहित शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें