Aba News

पिछले डेढ़ साल में 1500 बाल विवाह रुकवाने वाले गैरसरकारी संगठन बनवासी विकास आश्रम ने बाल विवाह के खिलाफ जागरूकता मार्च निकाला

बाल विवाह मुक्त भारत के आह्वान पर गुरुवार को बनवासी विकास आश्रम ने शहरी क्षेत्र में जागरूकता मार्च निकाला। इसमें हजारों की तादाद में लोग शामिल हुए। इसकी अगुवाई वनवासी विकास आश्रम के सचिव सुरेश कुमार शक्ति कर रहे थे। मौके पर कई अन्य कर्मचारियों भी शामिल थे। बताया गया कि जिले में पिछले डेढ़ साल में 1500 बाल विवाह रुकवाने वाले गैरसरकारी संगठन बनवासी विकास आश्रम है। कहा कि भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए इस अभियान से बाल विवाह के खात्मे की लड़ाई को गति मिलेगी। रैली में बाल विवाह पीड़िताओं, सरकारी अफसरों, पंचायत प्रतिनिधियों व शिक्षकों सहित बड़ी संख्या में शामिल आम लोगों ने बाल विवाह के खिलाफ शपथ लिया।

विवाह संपन्न कराने वाले पंडितों व मौलवियों समेत धार्मिक नेताओं हलवाइयों, बैंड बाजा वालों सहित सभी हितधारकों ने अभियान का समर्थन किया है।

जानकारी दी गई कि बनवासी विकास आश्रम बाल अधिकारों के संरक्षण के लिए काम कर रहे 250 से भी ज्यादा गैरसरकारी संगठनों के गठबंधन ‘जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रेन’ का सहयोगी संगठन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें