गिरिडीह : सर जे सी बोस सीएम बालिका उत्कृष्ट विद्यालय में बुधवार को प्रधानाचार्य मुन्ना प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इस संगोष्ठी का मूल विषय आगमी बोर्ड की परीक्षा में बेहतर परीक्षाफल कैसे हो ओर विद्यार्थियों की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कैसे हो पर चर्चा की गई।
साथ ही कमजोर और औसत विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रहे रिमेडियल क्लास की समीक्षा की गई।
सरकार द्वारा प्रायोजित वीकली टेस्ट रेल के प्राप्तांको की समीक्षा ,विद्यार्थियों के विकास में अभिभावकों की भूमिका
को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा ने अभिभावकों से स्पष्ट कहा विद्यालय निरंतर शैक्षिक और सह शैक्षिक क्रियाकलापों में विद्यालय को उत्कृष्टता को स्थापित करने के लिए समर्पित है। प्राचार्य ने अभिभावकों से आग्रह किया आप अपने बेटियों के वीकली टेस्ट के मूल्यांकन किए हुए कॉपी की जांच करें। उन्हें रोज विद्यालय भेजें।
मौके परवरिया शिक्षक मोहम्मद अख्तर अंसारी राकेश कुमार गीता कुमारी सिंह संध्या संथाली बम शंकर मंडल इंद्रदेव साहू और राजेंद्र प्रसाद मौजूद थे



