गिरिडीह : शहर के बरमसिया में दबंगो द्वारा एक घर में आग लगा दिया गया। आग लगाने के कारणों का पता नहीं चल पाया। लेकिन गृह स्वामी हरिहर यादव की बेटी अनु कुमारी और उसकी भाभी ममता कुमारी ने नगर थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर आरोपी संतोष यादव के खिलाफ कारवाई की मांग की है। थाना को दिए आवेदन में ममता ने संतोष यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि देर रात जब वो अपनी भतीजी अनु और दोनो बच्चो के साथ घर पर थीं, तो इसी दौरान इसी मुहल्ले का संतोष यादव अपने तीन चार साथियों के साथ उनके घर में घुस गया और उनके घर में आग लगा दिया। विरोध करने पर संतोष ने धमकी भी दिया। क्योंकि घटना के समय ममता के पति और सास ससुर तीनो बाहर थे। और इसी का फायदा उठाकर संतोष यादव ने हरिहर यादव के घर में घुस गया और आग लगा दिया। घटना का फुटेज भी पीड़िता ने नगर थाना को दिया है।



