गिरिडीह : बिजली बिल माफी योजना से अभी भी कई लोग वंचित हैं। भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा के नेतृत्व में 26 नवंबर को वैसे लोग डांडीडीह बिजली ऑफिस में जुटेंगे। बताया गया कि पिछली बार बिजली बिल माफी को लेकर लगभग ढाई सौ आवेदन दिए गए थे। जिसमें से कई लोगों का बिजली बिल अभी भी माफ नहीं हुआ है। सरकार की और से ऐसे लोगों को बिजली माफ करने का आदेश भी जारी किया गया। कई लोगों ने बिजली बिल माफ़ी संबंधित आवेदन दिया था। लेकिन कई लोगों का बिल अभी भी माफ नहीं हुआ है ऐसे लोग कार्यालय पहुंचेंगे। साथ ही जो लोग नया आवेदन लेकर आयेगे उन्हें आवेदन लिखकर उसमें कंज्यूमर आईडी का फोटो स्टेट डालकर, बिल का फोटो स्टेट लगाकर दो कॉपी आवेदन बनाकर अवश्य लाने को कहा गया। सभी को समय पर कार्यालय पहुंचने के लिए राजेश सिंहा ने आमंत्रित किया है



