गिरिडीह : झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में होने वाले अंडर फोर्टीन क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए गिरिडीह की चयनित 14 सदस्य क्रिकेट टीम सोमवार को गिरिडीह बस स्टैंड से दुमका के लिए रवाना हुई। टीम शामिल आयुष रंजन देव, आदित्य सिंह, तेजस्वी कुमार, सत्यम कुमार, रौशन यादव, अर्थ राज, सुजल ठाकुर, शिवम पटेल, शिवम कुमार, उत्कर्ष आनंद, सौरभ पंडित, मनजीत कुमार, आर्यन शर्मा एवं आयुष कुमार यादव टीम मैनेजर आशीष सिंह के साथ दुमका रवाना हुई। कल दिनांक 26 नवम्बर को गिरिडीह का पहला मैच साहेबगंज से होगा।
गिरिडीह जिला क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गिरिडीह अंडर 14 टीम को शुभकामनाएं दी गयी



