डुमरी:निमियाघाट थाना क्षेत्र के इसरी बाजार शिवाजी नगर के समीप पुराना जीटी रोड में रविवार को एक नौसिखिया नाबालिग मारूति चालक ने एक ठेला में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया साथ ही ठेला संचालक अजय बरनवाल गंभीर रूप में घायल हो गया जिसका प्राथमिक इलाज रेफरल अस्पताल में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।बताया जाता है कि मारूती चालक मजलुम अंसारी का पुत्र अमिर अंसारी 14 वर्ष घर से वाहन का चाभी निकाल कर सिखने जा रहा था की उक्त स्थान पर उसने अनियमित होकर ठेला में ठोकर मार दिया।



