गिरिडीह : अलकापुरी के कार्मेल स्कूल में गुरुवार की दोपहर एक बच्चे को सीनियर बच्चों ने मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद बच्चे को इलाज के बोडो स्थित पावित्री हॉस्पिटल में लाया गया।
जहां इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि विद्यालय द्वारा बच्चों के साथ मारपीट होने के बाद उसे ट्रीटमेंट देने के बजाय विद्यालय में ही बिठाकर रखा गया। एक घंटे के बाद जब बच्चा स्कूल से छुटकर घर पहुंचा तो वह दर्द से कराह रहा था। जिसके बाद परिजन इसे अस्पताल लेकर गए। जहां हाथ में प्लास्टर चढ़ाया गया। बताया गया कि इसे मसल्स फ्रैक्चर हुआ है।
इस बाबत घायल हुआ छात्र प्रवीण ने बताया कि क्लास 5 का बच्चा हंसी मजाक करते हुए इससे लड़ाई कर ली और इसका हाथ मरोड़ दिया।इधर बच्चे के पिता प्रवीण कुमार इस घटना से बेहद नाराज हैं।



