गिरिडीह : चुनाव खत्म होते ही गुरुवार को गिरिडीह के वज्रगृह में छह विधानसभा के ईवीम सील कर दिया गया। इस दौरान अलग अलग राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। जबकि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉक्टर विमल के साथ छह विधानसभा के आरओ मौजूद थे। इनके निगरानी में अगले दो दिनों के लिए वज्रगृह को सिल कर दिया गया।
वही डीसी और एसपी के निर्देश पर अर्धसैनिक बल सीआरपीफ के जवानों को प्रतिनियुक्त कर दिया गया। चप्पे चप्पे पर सीआरपीफ के जवान तैनात थे। खुद डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद मतगणना स्थल का निरीक्षण कर रहे थे। तो हर कोने में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी किया जा रहा है।
इधर धनवार के भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल मरांडी के पर्सनल असिस्टेंट राजेंद्र तिवारी ने कहा कि ईवीम को सुरक्षित रखा गया है। पूरी तरह से जांच परख कर वज्रगृह में रखा गया है। वही कांग्रेस नेता सतीश केडिया, भाजपा नेता के साथ कई नेता भी उपस्थित रहे।



