गिरिडीह : गिरिडीह जिले के नगर निगम में तैनात 250 सफाई कर्मियों को 20 नवंबर को बूथ पर मतदान करने नहीं दिया गया, जिस कारण उनमें काफी नाराजगी देखो जा रही है। उन्होंने वोट नहीं दिए जाने तक अपने कार्यों का बहिष्कार किया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सफाई कर्मी आकाश ने बताया कि 26 अक्टूबर को 250 सफाई कर्मियों को इलेक्शन ड्यूटी में जाने के लिए ट्रेनिंग पर भेजा गया था। जब वे ट्रेनिंग कर वापस आए तो उन्होंने विभाग को पढ़े लिखे नहीं होने के कारण इलेक्शन ड्यूटी कर पाने में खुद को असमर्थ बताया, जिसके बाद उन्हें पोलिंग बूथ पर सफाई के कार्यों में तैनात किया गया।
उन्होंने कहा कि जब वे 20 नवंबर को मतदान करने के लिए अपने बूथ पर गए तो उन्हे वहां यह कह कर मतदान कारण नहीं दिया गया कि आपका वोट ऑफिस में पड़ा है, जिसके बाद उन्हें अपना मताधिकार का प्रयोग करने नहीं दिया गया।
उन्होंने गिरिडीह उपायुक्त से मांग किया कि उन सभी 250 सफाई कर्मियों को उनके मताधिकार का प्रयोग करने दिया जाए और उन कर्मियों या अधिकारियों पर कार्रवाई किया जाए जिनके कारण वे सभी मतदान नहीं कर पाए। साथ ही उन्होंने वोट नहीं दिए जाने तक अपने कार्यों का भी बहिष्कार किया है।



