गिरिडीह : मोहनपुर स्थित हनी होली स्कूल के मतदान केंद्र में भाजपा और झामुमो समर्थक में जमकर मारपीट हो गई। इस मौके पर पुलिस ने लाठी चार्ज भी किया और मोर्चा को संभालते हुए तुरंत ही मामले को शांत कर दिया। इस दौरान कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बताया गया कि भाजपा के समर्थक जेएमएम समर्थकों पर बोगस वोटिंग का आरोप लगा रहे थे।जिस पर जेएमएम समर्थकों ने भाजपा समर्थकों को को मारने की धमकी थी। इसी बार को लेकर हंगामा हुआ।जिसके बाद जेएमएम प्रत्याशी सुदीब्य कुमार सोनू भी मौके पर पहुंचे और स्थिती को समझा।साथ ही अपने लोगों को शांत करवाया। भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहबादी ने कहा कि बोगस वोटिंग नियम के विरुद्ध है। ऐसे लोगों पर निश्चित ही कार्रवाई होनी चाहिए। निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए। प्रशासन ऐसे लोगों को चिन्हित कर निश्चित कारवाई करे।



