गिरिडीह : गिरिडीह सदर विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी भी बुधवार को अपने समर्थकों के साथ अपने मतदान केंद्र मकतपुर रानी लक्ष्मी बाई स्कूल के मतदान केंद्र 60 में पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयौग किया।
मतदान करने के बाद भाजपा प्रत्याशी निर्भय शाहाबादी ने लोगो से एक बेहतर सरकार चुनने के लिए बढ़चढ़ कर वोटिंग की अपील की। और इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के क्रम में भाजपा प्रत्याशी शाहाबादी ने जिला प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें लगातार सूचना मिल रही है कि कई मतदान केंद्रों में साजिश रचा जा रहा है और इसकी जानकारी वो सदर SDM को दे चुके हैं। कहा कि पूरा जिला प्रशासन हेमंत सरकार के संकेत पर काम कर रहा है।



