Aba News

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा मधुमेह जांच शिविर लगाया गया

लायंस क्लब ऑफ़ गिरिडीह एलिट के द्वारा वकालत खाना गिरिडीह में डायबिटीज, ब्लड प्रेशर इत्यादि निशुल्क जांच के लिए शिविर लगाया गया।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद ने कहा कि लायंस इंटरनेशनल के वन मल्टीपल वन एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत आज यह जांच शिविर लगाया गया है जिसमें 100 से अधिक अधिवक्ताओं तथा लोगों का डायबिटीज़ ,ब्लड प्रेशर, वजन इत्यादि का जांच किया गया। जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि आज भारत में दुनिया का सबसे अधिक मधुमेह रोगी है। पूरे विश्व में लगभग 82 करोड़ लोग इस रोग से ग्रसित है तो भारत में लगभग 22 करोड़ लोग मधुमेह से ग्रसित है अर्थात पूरे विश्व का 25% मधुमेह रोगी भारत में पाए जाते हैं। समय समय पर हमारे क्लब के द्वारा विभिन्न स्थानों में शिविर लगाकर लोगों को इस रोग की जानकारी देते हैं । भारत में लोग जॉच करवाने से डरते हैं, जिसके कारण इस रोग के रोगियों की संख्या काफी बढ़ रही है।

इस जांच शिविर को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष लायन दशरथ प्रसाद, जोन चेयरपर्सन लायन धर्म प्रकाश, डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन राजेश कुमार गुप्ता, क्लब सचिव लायन सुदीप गुप्ता, लायन विकास गुप्ता, लायन राहुल कुमार सहित क्लब के कई सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें