धनवार में निजामुदीन और बेंगाबाद के कल्पना सोरेन के समर्थन में सीएम हेमंत ने किया जनसभा, भाजपा को बताया फिरका परस्त, कहा योजनाओं से भगाएंगे भाजपा को
गिरिडीह चुनाव प्रचार की समाप्ति में अब बस दो दिन रह गया है।
लिहाजा, NDA और इंडी गठबंधन के बड़े नेताओं का जनसभा और रोड शो को लेकर पूरी ताकत झोंक रखा है। शनिवार को सीएम हेमंत सोरेन जिले के धनवार के घोड़थंबा पहुंचे। और JMM प्रत्याशि निजामुद्दीन अंसारी के समर्थन में जनसभा किया। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार मैया सम्मान योजना सिर्फ इसलिए शुरू की, क्योंकि महिलाओं ने महामारी के समय राज्य सरकार का काफी सहयोग किया था।
हेमंत सरकार ने जनसभा में मौजूद भीड़ से कहा कि बिजली बिल माफी जैसी योजना से जनता को फायदा हुआ है, अब यही योजना भाजपा को सता से दूर करेगी। कहा कि ये चुनाव आते ही हिंदू मुस्लिम को लड़ाते है और घुसपैठियों को भगाने की बात करते हैं। लेकिन उनकी सरकार गरीबों का ध्यान नहीं रखती है। हेमंत सोरेन ने इस दौरान भाजपा पर जमकर निशाना साधा। इधर हेमंत सोरेन ने जिले के गांडेय विधायक और अपनी पत्नी कल्पना सोरेन के समर्थन में भी शनिवार को बेंगाबाद में भी जनसभा को संबोधित किया। मौके पर सरफराज अहमद के साथ कल्पना सोरेन और निजामुद्दीन अंसारी मौजूद थे।#www.abanews.in#jmm jharkhand



