नानक जाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार श्री गुरुनानक जन्मोत्सव कार्तिक पूर्णिमा के दिन सरिया श्री गुरुद्वारा साहिब में सिख श्रद्धालुओं ने बड़े ही धूमधाम से मनाया श्री गुरुनानक जन्मोत्सव। इस दौरान श्री गुरुद्वारा साहिब से भव्य शोभा यात्रा निकाली गई जोकि सरिया नगर भ्रमण करते हुए सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ श्री गुरुद्वारा साहिब पहुंची।
इस बाबत सिख श्रद्धालुओं ने बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के जयकारे लगाए ,जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा ।वही इस बाबत श्री गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा लंगर का भी आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।
इस बाबत श्री गुरुद्वारा साहिब के ज्ञानी अमरजीत सिंह जी व प्रधान सरदार मनोहर सिंह बग्गा ने इस पावन अवसर पर संगत से कहा की बाबा नानक व्यक्तित्व में दार्शनिक,समाज सुधारक,योगी, गृहस्थ कई गुण समेटे हुए थे। वही इस बात गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के सिमरन सिंह व विशाल गंभीर ने बताया कि शरीर गुरुद्वारा साहिब सरिया में प्रत्येक वर्ष इस तरह ही हर्षोल्लास से श्री गुरुनानक जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब प्रबंधन कमेटी के खजांची राजेंद्र मखिजा, विशाल गंभीर,विक्की चावला,राहुल गंभीर,शम्मी सोनी, सेंकी सोनी, बाबू सिंह,नवीन आजमानी,मनोज सलूजा,मोनू मखीजा,ऋतिक सोनी,आकाश जुनेजा,सोनू गंभीर आदि सैकडों लोग मौजूद थे।



