बिरनी थाना के भरकट्टा ओपी अंतर्गत बसगनना गांव में जमीन विवाद को लेकर हुए मारपीट में दो महिला बुरी तरह घायल हो गई। रविवार को 10 बजे दोनों महिला का इलाज़ सदर अस्पताल में चल रहा था। घायल में कलावती देवी और रश्मि देवी शामिल है। जमीन विवाद को लेकर मारपीट घटना घटित हुआ है। मारपीट करने वालों में सदानंद पंडित सीताराम पंडित डोमन पंडित गणेश पंडित विशाल पंडित सुदामा देवी बिश्नी देवी गुड़िया देवी नीतू कुमारी रुखिया कुमारी शामिल हैं। इस संबंध में भरकट्टा ओपी में आवेदन भी दिया गया है। घटना की शनिवार की दोपहर 3:00 बजे की है इसके बाद रात में भी मारपीट की घटना हुई। आवेदन में बताया गया कि खाता नंबर तीन प्लाट नंबर 84 कुल रकबा 24 डिसमिल जमीन है जो कलावती देवी की सास सेवकी देवी के नाम पर है। उक्त जमीन को सदानंद पंडित गणेश पंडित डोमेन पंडित सुदामा देवी विशाल पंडित विषनी देवी आदि लोग कब्जा करने के इरादे से जमीन पर बाउंड्री दे रहा था। इसका विरोध ओर मना करने पर कलावती देवी और रेशमी देवी के साथ मारपीट किया गया जिसमें दोनों महिला घायल हो गई। वहीं गले का चैन पायल ओर 1000 रुपया भी उन लोगों के द्वारा छीन लिया गया। इस बाबत शिव शंकर पंडित ने बताया कि हमारी भाभी ने जब बाउंड्री निर्माण करने से उन लोगों को मना किया तो मारपीट करने लगा बताया कि पहले भी मारपीट कर चुका है थाना में इस संबंध में पूर्व में भी आवेदन दिया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। बताया की सदानंद पंडित द्वारा जमीन को लेकर 2 लाख रुपए मांग किया जाता है। इन्होंने पुलिस प्रशासन से इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल कर दोषियों के ऊपर कारवाई की मांग की है।



