गिरिडीह : औद्योगिक क्षेत्र में संचालित चाइना प्लांट में एक कामगार की मौत हो गयी है. मृतक देवघर जिले के मरगोमुंडा प्रखंड इलाके के सुग्गापहाड़ी का 25 वर्षीय दिबा हांसदा था. घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार दिबा हांसदा चाइना प्लांट में काम कर रहा था. इसी दौरान वह करंट की चपेट में आ गया.
घटना के बाद फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा उसे शहर के कोर्ट रोड स्थित नवजीवन नर्सिंग होम लाया गया जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना पर मृतक के परिजन भी नर्सिंग होम पहुंचें. जहां इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं ख़बर बनाए जानें तक फैक्ट्री प्रबंधन घटना पर अपनी चुप्पी साधे हुए था.



