गिरिडीह निमियाघाट थाना क्षेत्र के चपरखो निवासी चेतलाल सिंह ने अपनी दो बेटियों को लापता होने के संबंध में शनिवार को निमियाघाट थाना में आवेदन दिया है। आवेदन में बताया है कि 8 नवंबर को इनकी बड़ी पुत्री ओर दूसरी पुत्री अपनी बडी बहन के घर ग्राम बेड़ी थाना मधुबन के घर के लिए निकली थी। समय 6 बजे संध्या में इसरी पहुंच कर अपने मोबाइल नंबर से मेरे अपने पिता के फोन पर इसकी जानकारी भी दी। कुछ देर के बाद पिता ने बेटी के फोन पर कॉल किया तो मोबाइल फोन ऑफ आया। जिससे परिवार वाले चिंतित हो गए बड़ी बेटी को जब पहुंचने की बात पूछी गई तो कहा उनकी दोनों बहन यहां नहीं पहुंची है। अपने स्तर से परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया परन्तु कुछ भी पता नहीं चला।



