गांडेय, गिरिडीह: भाजपा प्रत्याशी श्रीमती मुनिया देवी ने गांडेय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। अभियान के तहत पंचायत पालमो के पदुडीह, बन्दरकुप्पी, कोतवालडीह, पालमो, पंचायत बजटो के टाटोकियारी, महुआटांड़, नरायणपुर, सीमरीया, गोन्दलीटांड़ और पंचायत बेरदोंगा के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात की। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रमुख समस्याओं, जैसे सड़क, बिजली, पानी और मकान की समस्याओं से मुनिया देवी को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनते ही इन सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा और क्षेत्र में विकास की नई राह खोली जाएगी।
ग्रामीणों ने मुनिया देवी के प्रति अपार विश्वास जताया और 20 तारीख को भाजपा के कमल छाप पर मोहर लगाकर श्रीमती मुनिया देवी को अपना विधायक बनाने का संकल्प लिया। इस जनसंपर्क अभियान में भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष और युवा वर्ग उपस्थित हुए और भाजपा के पक्ष में अपना समर्थन व्यक्त किया।

मुनिया देवी ने कहा: “वर्तमान झामुमो विधायक की नाकामियों से लोग तंग आ चुके हैं। इस बार जनता अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ेगी और भाजपा की सरकार बनाएगी। मैं हर समस्या के समाधान के लिए प्रतिबद्ध हूं।”



