डुमरी गिरिडीह: डुमरी थाना क्षेत्र के केबी रोड के पास गुरूवार को हुई दो बाइकों के बीच टक्कर में एक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया जिसकी प्राथमिक इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में करने के पश्चात बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया।घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया।वहीं घटना की खबर सुन मंत्री बेबी देवी आजसू नेत्री यशोदा देवी जेएलकेएम नेता जयराम महतो, स्वाभिमान पार्टी नेता हरि प्रसाद महतो आदि अस्पताल पहुंच शोकाकुल परिवार से मिल सांत्वना दी।
बताया जाता है कि कल्हाबार के अंबाडीह निवासी सह झामुमो कार्यकर्ता डीलो महतो अपनी बाइक से डुमरी आ रहे थे वहीं बिरपोक निवासी आसिफ अंसारी बाइक से चेगड़ो जा रहे थे कि उक्त स्थान पर दोनों बाइकों की जोरदार टक्कर हो गई जिसमें डीलो महतो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि आसिफ गंभीर रूप से घायल हो गया।



