Aba News

प्रणव वर्मा के जे एम एम में जाने से बिरनी कुशवाहा में खुशी, किया जाएगा सम्मान समारोह का आयोजन वर्तमान विधायक रहेंगे मौजूद

बिरनी प्रखंड के बरमसिया चौक स्थित आदर्श उच्च विद्यालय बरहमसिया में कुशवाहा समाज का एक बैठक रखा गया था जिसकी अध्यक्षता बरहमसिया पंचायत के मुखिया विशुनदेव प्रसाद वर्मा एवं सभा का संचालन सुरेन्द्र प्रसाद वर्मा ने किया । जिसमें समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित थे जिसमें चर्चा करते हुए लोगों ने कहा आज हमारे समाज को हरेक पार्टियों ने गैरमौजूरवा जैसा समझ रखा है इसलिए समाज को एकता दिखाने की जरूरत है साथ ही झारखंड प्रदेश के नेता प्रणव कुमार वर्मा का झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने से कुशवाहा में एक ताकत बनी है और इस शक्ति प्रदर्शन के लिए समान समारोह का कार्यक्रम किया जाएगा जो की हजारों हजार की संख्या में लोग उपस्थित रहेंगे क्योंकि हमारे समाज के नेता प्रणव कुमार वर्मा भाजपा में तन मन से पार्टी में रहकर काम किया हैं लेकिन जब भाजपा पार्टी को जब हमारे समाज को कुछ देने की बारी हुई तो झुनझुना थमा दिया जाता है आज हमारे समाज के एक ऐसे ही कार्यकर्ता प्रणव वर्मा के साथ हुआ क्योंकि इन्होंने भाजपा में रहकर प्रणव वर्मा ने पार्टी के प्रति समर्पित रहकर काम किया लेकिन हर बार दरकिनार किया वही वक्ताओं ने कहा भाजपा अब जातिवाद और धर्म के नाम पर चुनाव लड़ रही है आज बिरनी कुशवाहा के कुछ चुनिंदा लोग जो भाजपा के दलाल बन बैठे हैं आज उन्हें यह फर्क भी नहीं मालूम है की कुशवाहा और कुर्मी में अंतर क्या है आज कुछ कुशवाहा भाई अपने घर पंचायत और प्रखंड को छोड़कर देश को बचाने के बात करता है और धार्मिक उन्माद भावनाओं को भड़काऊ बातें कर भाजपा का प्रचार कर लोगों को गुमराह कर रहा है समाज को वैसे व्यक्तियों से निपटने की जरूरत है और अपने समाज को लेकर चलने की जरूरत है वही सुरेंद्र वर्मा ने बताया 12नवंबर को 10बजे संस्कृत मध्य विद्यायल के प्रांगण में बिरनी कुशवाहा के हजारों कार्यकर्ता इस सम्मान समारोह में पहुंचेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें