गिरिडीह। पचम्बा थाना क्षेत्र के ज़ोरबाद में छठ के दिन दिल दहलाने वाली घटना घटी। बताया जाता है कि बिहार के जमुई जिले के रहने वाले सुबोध यादव ने कुछ दिन पूर्व ही जोराबाद में एक खटाल की शुरुआत की थी। उन्हीं के बच्चे खटाल के मवेशी को नहलाने पास के एक गड्ढे में लेकर गए थे। उस गड्ढे में पानी थोड़ा गहरा था जिसमें तीनों बच्चे डूबने लगे । हालांकि बड़ा बच्चा लंबा होने के कारण डूबने से बच गया जबकि दो सगे भाई बहन 10 वर्षीय नीरज यादव और 12 वर्षीय प्रियंका कुमारी उसी गड्ढे में डूब गए और उनकी मौत हो गई।



