गिरिडीह, 06 नवंबर 2024:- विधानसभा चुनाव 2024 के निमित्त आज मतदान तैयारियों को लेकर कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित सामग्री कोषांग में 31-गाण्डेय विधानसभा क्षेत्र, 32-गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र एवं 33-डुमरी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी के साथ क्रमशः सामान्य प्रेक्षक श्री वी० शनमुगम भा०प्र० से०, श्रीमति असिता मिश्रा भा०प्र० से० एवं श्री आर्मस्ट्रोंग पेम भा०प्र०से० के द्वारा सामग्री कोषांग में मतदान केन्द्र पर उपयोग होने वाली सामग्रियों यथा- विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों, लिफाफों, मतदान केन्द्रवार तैयार किये गये छोटे एवं बड़े बॉक्स की सामग्रियों की सूचीवार मिलान की गई एवं प्रत्येक प्रखण्डों से प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी की उपस्थिति में कराये जा रहे मतदाता सूची विच्छेदन के कार्यों का निरीक्षण किया गया। नोडल पदाधिकारी एवं प्रभारी पदाधिकारी के द्वारा मतदान केन्द्रवार तैयार हो रहे सामग्रियों की विस्तृत जानकारी दी गई। मौके पर सामग्री कोषांग के सहयोगी पदाधिकारी एवं अन्य कर्मी मौजूद थे।



