Aba News

पुराने नगरनिगम में लगभग चालीस करोड़ के दर्जनों सफाई मशीन खुले आसमान में सड़ने के लिए छोड़ दिया गया। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा दोषियों पर होनी चाहिए कार्यवाही

पुराने नगरनिगम में लगभग चालीस करोड़ के दर्जनों सफाई मशीन खुले आसमान में सड़ने के लिए छोड़ दिया गया। माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा दोषियों पर होनी चाहिए कार्रवाई। नगरनिगम के करोड़ों का मशीन खरीद तो लिया किंतु अब सड़ने के लिए छोड़ दिया है,ज्ञात हो साल भर पहले अफरा तफरी में बीस करोड़ से ज्यादा का सफाई मशीन,झाड़ू वाला मशीन,सड़क धोने वाला मशीन,टैंकर,आधुनिक तरीके से सफाई करने वाले दर्जनों मशीन को खरीदा गया,आज पुराना नगरनिगम के चहार दिवारी के अंदर सबके आस पास घास उग गया है, कुछ गाड़ी का ड्राइवर सीट भी नहीं खुला है।खरीद कर गाडी खड़ा करने के बाद उपयोग में नहीं लाया गया।

गिरिडीह में लगभग सभी विभागों का हाल ऐसा ही है कोई मालिक नहीं है जिसको मन में आया वही लुट रहा है,सरकार कहती है हमने पैसा दिया है किंतु असल में वह जनता का टैक्स का पैसा है, जिसके कुप्रबंधन के कारण संसाधनों की बर्बादी हो रही है ।

माले नेता राजेश सिन्हा आज नगरनिगम ऑफिस गए थे इसी बीच देखा कि वहां के कर्मी के पास संसाधन की घोर कमी है, जेसीबी या ट्रेक्टर भाड़ा पर मंगवाया जा रहा है या सहयोग में मंगवाया जा रहा है,समय पर नहीं मिलने से कर्मी और गिरिडीह की जनता परेशान है, संसाधनों के रहने के बाद भी नगरनिगम दूसरे पर आश्रित है,अगर इतना मशीन सड़कों पर चलता तो सैकड़ों रोजगार पैदा होते मतलब नगरनिगम टेंडर कर के सरकारी खजाने को लूटने की खुली छूट दी है,उस समय के अफसर पर जांच होनी चाहिए।

जल्द इसके बारे में गिरिडीह उपायुक्त को माले के तरफ से लिखित ज्ञापन दिया जायेगा साथ ही साथ नगरनिगम के पुराने खेल की जांच करवाने के लिए नगरनिगम के राज्य और केंद्र स्तर पर उच्च अधिकारियों से जांच की मांग करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें