Aba News

सभी जाति-वर्ग का मिल रहा है भरपूर समर्थन, निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने क्षेत्र में चलाया जनसंपर्क अभियान

गिरिडीह/तिसरी: तिसरी प्रखंड के पेपीलो गांव के धनवार विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय को जिताने को लेकर उनके समर्थक डोर टू डोर सैकड़ों लोग लगातार धनवार विधान सभा क्षेत्र के जीनाडीह और तिसरी आदि कई जगहों में जाकर गांव के ग्रामीणों और जनता से मुलाकात कर जनसंपर्क अभियान चला रहे है। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय ने कहा कि उनको हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है। कहा कि सभी जाति-पाति धर्म के लोग जात-पात से उपर उठकर उन्हें अपना समर्थन व आशीर्वाद दे रहे हैं। कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि जनता चुनाव लड़ रही है। कहा कि धनवार विधानसभा में सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत कई जटिल समस्याएं हैं, जिस पर पूर्व के जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया है। कहा कि अगर वे चुनाव जीतते है तो यह जीत जनता की होगी। कहा कि धनवार विधानसभा को पूरे जिले में माॅडल विधानसभा के रूप में विकसित करने का काम किया जायेगा। मौके पर रवि राय, उपप्रमुख बैजू मरांडी, पप्पू यादव, सहदेव सिंह, पिंकेश सिंह समेत काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें