गिरिडीह: जेएलकेएम पार्टी के गिरिडीह विधानसभा के प्रत्याशी नवीन आनन्द चैरसिया ने सोमवार को पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न ग्रामीण ईलाकों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान श्री चैरसिया अपने समर्थकों के साथ पीरटांड़ के पालगंज, कठवारा, कुम्हरलालो, विशनपुर, नावाडीह समेत कई ईलाकों में धुआंधार जनसंपर्क किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र की जनता उन्हें आशीर्वाद देने का काम करे और गिरिडीह विधानसभा से जीत दिलाने का काम करें। कहा कि वे अगर मौका मिला तो पीरटांड़ में विकास की गंगा बहाने का काम किया जायेगा। कहा कि 20 नवम्बर को जेएलकेएम के पक्ष में मतदान कर क्षेत्र को विकास की ओर अग्रसर करने का काम करे।



