गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह एरिया के कब्रिबाद माइंस में झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के नेतृत्व में मजदूरों ने विभन्न मांगो को प्रबंधन के समक्ष मांग रखी है.मौके पर दर्जनों की संख्या में मजदूर मौजूद रहे .इस बाबत मजदूर नेता तेजलाल मंडल ने बताया कि मजदूरों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था समेत रोड सैल समेत कई मुद्दों पर प्रबंधन से जल्द सुविधा बढ़ाने की मांग की.इस बाबत महाप्रबंधक बसाब चौधरी ने बताया कि पंप की चोरी से पेयजल की समस्या फिलहाल उत्पन्न हो गई है जिसे जल्द दुरस्त किया जाएगा.वही सीसीएल लगातार सीएसआर के माध्यम से इलाके में मेडिकल कैम्प समेत कई चीजों पर विशेष ध्यान दिया गया है आगे भी मजदूरों के हितों में प्रबंधन कार्य करता रहेगा



