लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत कल से नहाय खाय के साथ हो जाएगी, वहीँ पर्व को लेकर बाजारों मे चहल पहल देखने को मिल रही है,सूप डलिया की बजारे सज चुकी है, फलो की बाजारों भी सज चुकी है, घाटों की भी साफ़ सफाई की जा रही है और सजाया जा रहा है।
वहीँ अगर बात की जाय छठ पर्व को लेकर तो जिला प्रशासन ने भी पूरी तरह से कमर कस ली है।



