Aba News

गिरिडीह विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार सहवादी का मैराथन जनसंपर्क अभियान

गिरिडीह विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी ने रविवार को भी अपना जनसंपर्क अभियान को शुरू किया। रविवार को निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 3 में मुस्लिम टोला एवं दलित टोला में बैठक कर लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान करने का अपील किया । उन्होंने कहा की पूरे प्रदेश मे बदलाव का वातावरण है। लोग इस सरकार के संरक्षण मे  केवल लूट खसोट, भ्रष्ट्राचार और आपराधिक घटनाओं का विकास हुआ है। सरकार और इनके प्रतिनिधि जो गलती से चुन लिए गए अब आम जनता को यह समझ आ गया है की माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व मे भाजपा की सरकार मे ही प्रदेश और क्षेत्र क विकास हो सकता है । मौके पर विनय सिंह, सदानंद वर्मा, संजय सिंह, सुरेश मण्डल सहित कई लोग उपस्थित रहे । इसके पश्चात  गिरिडीह के खंडिहा – झगरी ,तेतरिया टोला मे जनसम्पर्क के दौरान यहाँ  लोगों से मिले ।

खंडिहा मे विशाल गुप्ता के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने भाजपा में शामिल होकर अपने समर्थन का जोश से प्रदर्शन किया, जिससे माहौल और भी ऊर्जावान हो गया। खंडिया के ग्राम तेतरिया टोला में युवा पुरुष महिलाओं का हजूम उमर पड़ा और सभी लोगों ने यह संकल्प किया इस बार गिरिडीह से   भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार सहवादी  जी को जीत दिलवा कर   एक बार फिर से गिरिडीह में कमल खिलाना है | गिरिडीह पूर्वी भाग स्थित  ग्राम खंडिया में भारतीय जनता पार्टी मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसे मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के  वर्तमान विधायक और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी निर्भय कुमार सहवादी जी उपस्थित हुए मुख्य रूप से मुकेश जालान संदीप डंगाइच ,विजेंद्र यादव, संजय सिंह, टेको रविदास, प्रकाश दास, नवनीत सिंह, शंकर दास आदि उपस्थित रहे आज के कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कई विभिन्न स्थानों पर आयोजित चित्रगुप्त पूजा पंडालों मे जाकर चित्रगुप्त जी महाराज का दर्शन किया और लोगों से मिले ।

इस क्रम मे वकालत खाना ,बरमसिया ,चित्रांश भवन , मकतपुर पंचमंदिर , शास्त्रीनगर , पटेल नगर ,शीतलपुर, पुराना जेल परिसर, फॉरेस्ट कॉलोनी बक्सीडीह, बनियाडीह मे आयोजित चित्रगुप्त पूजनोत्सव मे सम्मिलित हुए और प्रसाद भी ग्रहण  किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें